ऑनलाइन पंजीकरण के महत्वपूर्ण निर्देश
नोट:-
01- कृपया अपना विवरण किसी को नहीं बताएं, तथा लॉगिन के तुरंत बाद ही अपना
पासवर्ड बदल लें।
02- नया परीक्षार्थी विद्यालय लॉगिन से ही पंजीकृत होगा, तथा पहला
स्वीकरण विद्यालय लॉगिन से ही होगा, उसके बाद ही डाइट से अंतिम स्वीकरण होगा,
तथा कोई भी पंजीकरण पूरा तभी माना जायेगा जब वो विद्यालय तथा डाइट दोनों से स्वीकृत
किया जा चूका हो।
03- विद्यालय तथा डाइट को परीक्षार्थी का विवरण सावधानीपूर्वक तथा सही
भरना अनिवार्य है, कोई भी गलती होने पर विद्यालय तथा डाइट ही पूरी तरह जिम्मेदार होगा।
विद्यालय लॉगिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:-
01- विद्यालय लॉगिन के लिए पासवर्ड विद्यालय के पंजीकृत ईमेल आईडी तथा
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
02- नया परीक्षार्थी सिर्फ विद्यालय लॉगिन से ही पंजीकृत होगा,
तथा डाइट लॉगिन से कोई भी पंजीकरण नहीं होगा।
03- विद्यालय लॉगिन से पहला स्वीकरण करना अनिवार्य है, उसके बाद ही डाइट
अंतिम स्वीकरण कर पायेगा, विद्यालय परीक्षार्थी को अस्वीकृत भी कर सकता है, लेकिन अस्वीकृत
तभी तक कर सकता है जब तक वो डाइट से स्वीकृत ना किया गया हो।
04- विद्यालय के लिए नीचे दिए गए कार्य को करना अनिवार्य है:-
»नये परीक्षार्थी का पंजीकरण करना तथा स्वीकृत(विद्यालय तथा डाइट दोनों से स्वीकृत)
परीक्षार्थियों की चेक लिस्ट प्रिंट करना।
»परीक्षार्थी का पहला स्वीकरण करना।
»फीस का विवरण सबमिट करना तथा फीस की चेक लिस्ट प्रिंट करना।
डाइट लॉगिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:-
01- डाइट लॉगिन के लिए पासवर्ड डाइट के पंजीकृत ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा।
02- डाइट लॉगिन से सिर्फ परीक्षार्थी को स्वीकृत तथा अस्वीकृत ही किया
जायेगा। कोई भी परीक्षार्थी डाइट लॉगिन से स्वीकृत तभी हो पायेगा जब वो विद्यालय से
स्वीकृत किया जा चूका हो।
03- डाइट के परीक्षार्थीयों के पंजीकरण के लिए डाइट का भी विद्यालय लॉगिन
में लॉगिन के लिए पासवर्ड उसके पंजीकृत ईमेल आईडी तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त
होगा।